आवाज़ ए हिमाचल
चम्बा, 3 मार्च। विद्युत् उपमंडल चम्बा-1 के अधीन आने वाले 33/11 के.वी. सबस्टेशन चम्बा लाइनों की मुरम्मत की जाएगी। लाइन के जरूरी रखरखाव एवं मुरम्मत के चलते लिए शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ. राज सिंह ने बताया कि 33/11 के.वी. सबस्टेशन चम्बा व मरेड़ी के तहत आपे वाले सभी 11 के.वी. फीडर से चलने वाले सभी क्षेत्र जैसे की चम्बा शहर के सभी मोहल्ले, करियां, मुगला, लुड्डू, कठन्ना, सरोल पंचायत, घोल्टी, भद्रम, हरीपुर पंचायत, दयोली सेई, पलुही पंचायत, राजपुरा, फोल्गत, जटकरी, कोलका, भालका, गेट, ओड़ा पंचायत, साच, नगोड़ी, खज्जियार, तड़ोली, पावर हाउस पलयूर, साहू व अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक या कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी।
राज सिंह ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। मुरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर रहेगा। इस दौरान लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। कामकाज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ठप्प रहेंगे। हालांकि विभाग द्वारा लोगों को पहले सचेत कर दिया है, ताकि किसी को परेशानी न उठनी पड़े।