पुल टूटने से ब्यास नदी में बहे दोनों युवकों के शव बरामद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मनाली। सोलंग गांव के लिए ब्यास नदी में बने पुल टूटने से नदी में बहे दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। एक शव सोलंग से नीचे सोलंग वैली रिजोर्ट के पास, जबकि दूसरा चार किमी दूर बाहंग से बरामद किया है।

गौर हो कि सोलंग गांव में मेले से लौट रहे 13 वर्षीय कृष्ण कुमार गांव गोशाल व 14 वर्षीय राहुल गांव हरिपुर पुल टूटने से नदी में बह गए थे। एक किशोर का शव पिछले कल ही नदी में दिख गया था लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण शव रेस्क्यू नहीं हो पाया था।

रविवार को सोलंग गांव में सराणी मेले के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशी का माहौल था। लोग नाग देवता का आशीर्वाद लेते हुए खुशियां मना रहे थे। इस बीच शाम लगभग तीन बजे दो किशोर के नदी में बह जाने की सूचना मिल गई जिससे खुशियां का माहौल मातम में बदल गया।

घाटी के लोगों में इस बात का भारी रोष है कि 2015 में शुरु हुई सोलंग पुल का कार्य सात साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। सोलंग के ग्रामीण रूप चंद, सर्वदयाल, गोकल, रोशन व कर्म चंद का कहना है कि इन बच्चों की मौत के जिमेबार पीडब्लूडी विभाग के साथ साथ प्रदेश सरकार व प्रशासन है।

उन्होंने कहा कि वो इस मामले को कई बार प्रशासन व सरकार के ध्यान में ला चुके हैं लेकिन किसी को ग्रामीणों के दुख दर्द की चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण हर साल बरसात में खून के आंसू रोते हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं। मनाली एसडीएम डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों किशोर के शव बरामद कर लिए हैं।

डीएसपी हेम राज वर्मा ने बताया कि शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *