पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: पुलिस के हत्थे चढ़ा एक दलाल, जल्द खुलेंगी कई परतें

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना, 9 मई। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक मामले में एसआईटी ने ऊना जिला के नकडोह निवासी युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी इस पूरे मामले में दलाल बताया जा रहा है। अब इस पूरे मामले के तार ऊना जिले से भी जुड़ गए हैं। दलाल के ऊना जिला निवासी होने पर यहां भी अभ्यर्थियों से संपर्क होने की आशंका बढ़ गई है।

सूत्र बताते हैं कि मामला उजागर होने के बाद शातिर भूमिगत हो गया था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आरोपी के पीछे लगी टीम ने उसे दिल्ली से पकड़ा है। अब एसआईटी आरोपी से पूछताछ कर कहां-कहां, किसे और कितने रुपये में पेपर बांटने को लेकर पता लगाएगी। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में एसआईटी व पुलिस मीडिया से दूरी बनाए हुए है और कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी देने से बच रहे हैं।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विपिन 35 निवासी कैलाश नगर वार्ड एक डाकघर नकडोह तहसील घनारी जिला ऊना के रूप में हुई है। बता दें कि ऊना जिले में करीब तीन दर्जन पास हुए अभ्यर्थी पुलिस की रडार पर हैं। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है और इनपुट एकत्रित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस पूछताछ के अलावा अन्य किसी चीज को सार्वजनिक करने से बच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *