आवाज़ ए हिमाचल
सोलन। हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ पुलिस ने 24 घंटे से भी कम वक्त में दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है। पंजाब के सगे भाईयों को नालागढ़-रामशहर मार्ग पर दरगाह के नजदीक मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। इसमें पंजाब के ही तीन युवक संलिप्त थे।
मुख्य आरोपी की पहचान पंजाब के जालंधर के देसलपुर के रहने वाले इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदा के तौर पर हुई है। ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचा देगी।
जानकारी के मुताबिक वारदात को क्रैक करने के लिए पुलिस की तीन तकनीकी टीमें कार्य में जुटी हुई थी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब की तरफ भाग गए थे। पुलिस को बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ इलाकों में सीसीटीवी फुटेज से भी मदद मिली।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया है कि तीन युवकों द्वारा पंजाब के नकोदर के रहने वाले सगे भाईयों वरुण व कुणाल की तेजधार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस को मौके पर भाई जख्मी हालत में मिले थे। अस्पताल में एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
वारदात में पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा-302 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया था। बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।