आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। शिमला पुलिस ने आगामी एप्पल सीजन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस विभाग द्वारा तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान को ‘एप्पल ऑन व्हील्स’ योजना का नाम दिया गया है। सेब सीजन 15 जुलाई से शुरू होकर अक्तूबर के अंत तक चलेगा। ऐसे में शिमला पुलिस द्वारा तैयार किया गया ट्रैफिक प्लान भी 15 जुलाई से शुरू होकर अक्टूबर के अंत तक लागू रहेगा। पिछले वर्ष ट्रांसपोर्ट के लिए करीब 45 हजार वाहन चलन में थे और लगभग चार करोड़ सेब की पेटियां बाजार में थीं। इस सीजन में सेब की फसल के यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए शिमला पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। एसपी शिमला संजीव गांधी की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों ने शिमला जिला में मार्गों, बाधाओं, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की है।
वर्ष 2022 में कुल 130 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 70 लोगों की मौत हुई। शिमला पुलिस द्वारा तैयार किए गए प्लान के तहत नशे में वाहन चलाने वालों, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस प्रशासन द्वारा घातक दुर्घटनाओं के इतिहास वाले ब्लैक स्पॉट पर विशेष संकेत बोर्ड लगाए जाएंगे।