पुलिस ने जुआरियों को दबोचने संग अवैध खनन करने व बिना मास्क वालों के किए चालान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

मुनीश कोहली, शाहपुर

13 जुलाई:  शाहपुर पुलिस ने थाना के अन्तर्गत  शुक्रवार को अनसूई में चार लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है । इस सिलसिले में  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । जानकारी अनुसार पुलिस ने गशत के दौरान अनसुई में रेन-शेल्टर के नीचे चार लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा और मौका से करंसी नोट व ताश की गड्डी बरामद की। थाना प्रभारी शाहपुर त्रिलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने चारो के खिलाफ जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

पुलिस ने अवैध खनन करने व बिना मास्क  घूमने वालों के किये चालान  

अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए  व खनन सामग्री ले जा रहे एक वाहन के चालान के साथ साथ बिना मास्क के घूमने पर  5 लोगों के चालान किए  हैं । जानकारी अनुसार पुलिस ने छतरी में अवैध खनन सामग्री ले जा रहे एक  ट्रैक्टर  को पकड़ा और  माइनिंग एक्ट के अंतर्गत  4 हजार  700 रुपये जुर्माना वसूल किया,  वहीं दूसरी ओर बिना मास्क घूमने पर पांच  व्यक्तियों के चालान किए और मौका पर ही 2 हजार 500  रुपए जुर्माना बसूल किया गया है । थाना प्रभारी शाहपुर त्रिलोचन सिंह  ने बताया कि अवैध  खनन करने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *