आवाज ए हिमाचल
26 मई। पुलिस थाना डमटाल की टीम ने देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान छन्नी वासी युवक से 35000 मिलीलीटर शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। डमटाल पुलिस थाना में तैनात एएसआई कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ डमटाल के राष्ट्रीय राजमार्ग गांव छन्नी में रूटीन गश्त पर थे, उस दौरान पुलिस पार्टी ने सामने से आ रहे एक व्यक्ति को प्लास्टिक की कैनी के साथ निकलते देखा। पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति को रोक कर कैनी की जांच की तो इसमें 35000 मीटर लाहन बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपित से मिली लाहन की खेप को अपने कब्जे में लेकर प्रवीण कुमार निवासी गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा को हिरासत में लेकर डमटाल थाना लाया। वहीं, डमटाल थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया आरोपित को लाहन की खेप सहित गिरफ्तार किया है।आरोपित के खिलाफ डमटाल थाना में मामला दर्ज कर करवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। उन्होंने कहा नशे का अवैध कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।