आवाज़ ए हिमाचल
फतेहपुर, 14 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के सीमांत क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार निरंतर बढ़ता जा रहा था, जिसको लेकर क्षेत्र की जनता काफी चिंतित नजऱ आ रही थी। इसके उपरांत लगातर शिकायतें पुलिस विभाग में जाने लगी, जिसके चलते रे पुलिस चौकी प्रभारी भजन जरियाल ने अपनी टीम के साथ रे पत्तन के पार कुछ दूरी पर दो पोकलेन व तीन टीपर आज सुबह लगभग तीन बजे हिमाचल की धरती का सीना छलनी कर रहे अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे।
इसके चलते पुलिस टीम ने ब्यास नदी के गहरे पानी को पार करके खननकारियों पर शिकंजा कसा। वहीं चौकी प्रभारी ने कहा है कि अबैध खननकारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जएगा।