आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने वन विभाग और निजी भूमि में उगाई भांग के खेतों में रेड की। इस दौरान जहां पुलिस ने जहां 2 लाख से ऊपर भांग के पौधे बरामद किए। भांग की मलाई करते हुए पुलिस ने 34 लोगों को मौके पर धर दबोच लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ सदर थाना कुल्लू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डीआईजी मंडी रेंज मधुसूदन की अगवाई में कुल्लू पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी के दुर्गम क्षेत्रों में दबिश दी। टीम में एएसपी कुल्लू, डीएसपी कुल्लू, डीएसपी मनाली भी मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न जगहों पर भांग की खेती पाई गई। छह केस कुल्लू थाने में दर्ज किए गए हैं, वहीं पुलिस ने 5 किलो 19 ग्राम चरस बरामद की है, जबकि 110 किलो 572 ग्राम भांग का बीज भी मौके पर बरामद किया है।
यही नहीं, 91 हजार रुपए नगद भी गिरफ्तार किए गए 34 लोगों से बरामद किए गए हैं। एक बीघा 3000 भांग के पौधे निजी भूमि पर पाए गए। वन भूमि 2 लाख पौधे पुलिस ने बरामद किए हैं। मणिकर्ण घाटी के ग्राहण के साथ लगते रजग थाच में पुलिस ने रेड कर लोगों को भांग मलाई करते हुए धर दबोच लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है।