आवाज ए हिमाचल
13 मार्च। अम्ब मुख्यालय के तहत पोलियां परोहितां गांव में एक व्यक्ति को शराब के नशे में पड़ोसियों के साथ गाली ग्लौज करना महंगा पड़ गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित को गाली ग्लौज करने व इलाके की शांति भंग होने के अंदेशे से गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया है। जिसे पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार आरोपित अजय कुमार निवासी पोलियां परोहितां रात को कहीं से शराब का सेवन करके आया और पुराने विवाद के चलते अपने पड़ोसियों के साथ गाली ग्लौज करने लगा। उसके पड़ोसियों ने इस बात का विरोध किया और गाली ग्लौज करने का कारण पूछा तो आरोपित तैश में आ गया और मारपीट पर उतारू हो गया।
मामला जब आपे से बाहर हो गया तो मजबूरन पड़ोसियों को पुलिस का सहारा लेना पड़ा। लेकिन आरोपित शराब के नशे में इतना धुत था कि उससे सही ढंग से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था और वह पुलिस के सामने भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। पुलिस के समझाने पर भी जब आरोपित नहीं माना तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने रात को शराब के नशे में हुड़दंग मचाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।