23 जनवरी : हिमाचल प्रदेश के हजारों पुलिस कर्मियों के लिए शिमला से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस जवानों के लिए HRTC बसों में मुफ्त यात्रा को और आसान बना दिया है। अब कांस्टेबल से लेकर इंस्पैक्टर रैंक तक के पुलिस कर्मियों को हिमबस कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पुलिस कर्मियों के वेतन से पहले ही मासिक राशि HRTC को दी जाती है, ऐसे में डिजिटल हिमबस कार्ड के लिए अतिरिक्त खर्च और अनिवार्यता तर्कसंगत नहीं है। इसे देखते हुए सरकार ने यह शर्त तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
अब पुलिस जवान बसों में यात्रा के दौरान अपना विभागीय पहचान पत्र और मैनुअल पास दिखाकर आसानी से सफर कर सकेंगे, जिसे कंडक्टर द्वारा मान्य दस्तावेज माना जाएगा।
सरकार का यह फैसला पुलिस की ड्यूटी को सुचारू बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है, क्योंकि जांच और सरकारी कार्यों के लिए उन्हें अक्सर प्रदेशभर में यात्रा करनी पड़ती है। डिजिटल सत्यापन की जटिलताओं से अब उन्हें राहत मिलेगी।
इस निर्णय से न केवल पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि डिजिटल कार्ड बनवाने की लंबी प्रक्रिया से भी उन्हें छुटकारा मिलेगा।