आवाज ए हिमाचल
अमन राणा, कोटला। पुलिस प्रभारी कोटला चौकी राजकुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं से वर्तमान में ऑनलाइन ठगी के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की।
वर्तमान में देश प्रदेश में लाखों ऑनलाइन ठगी के मामले पेश आ रहें हैं, जिसमे शातिर लोगों द्वारा लोगों को शिकार बनाया जा रहा और एक मिनट में खाता खाली कर दिया जाता है ऐसे मामले रोज कहीं न कहीं सामने आते रहते हैं अपने कार्यरत क्षेत्र में मुस्तेदी दिखाते हुए कोटला पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार ने सभी स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि यदि कोई अनजान आपसे आपका कोई डॉक्यूमेंट मांगे, ओटीपी या किसी लिंक को क्लिक करने को बोले तो उनके झांसे में न आएं, यह ठग गिरोह किसी को एटीएम कार्ड रिन्यू करवाने, पॉलिसी रिन्यू करवाने व लाटरी इत्यादि का झांसा देते हैं जिसमे कुछ लोग उनकी बातों में आकर अपने कागज ओटीपी बताकर खाते में जमा पैसे उन्हें देकर ठगी का शिकार हो जाते।
राजकुमार ने बताया कि सभी पंचायत प्रतिनधि, समाजिक संस्थाएं इस बारे लोगों को जागरूक करें ताकि लोग अपना नुकसान न करवा पाएं ,कोई इस प्रकार का फोन या मैसेज आता है तो इसकी जानकारी पुलिस में दें या इसकी शिकायत स्वयं भी कर सकते हैं https://cybercrime.gov. in या cybercell-hp@nic. in पर ई मेल करें !