आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई के गुर्गे दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने एफबीआई की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मैक्सिको से गिरफ्तार किया और दिल्ली ले आई है। बताया जा रहा है कि बॉक्सर जाली पासपोर्ट से मैक्सिको पहुंचा था और फिर यहां से अमरीका भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने एफबीआई की मदद से उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया और मैक्सिको से इस्तांबुल के रास्ते उसे सुबह 4:40 पर दिल्ली पहुंचाया गया।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें पिछले साल से दीपक बॉक्सर को ट्रैक करने में लगी थीं। स्पेशल सेल को इनपुट मिले कि बॉक्सर का कजन रवींद्र पहल विदेश जाकर आया है। सेल ने इसकी निगरानी की तो मालूम चला कि जनवरी 2023 में दीपक बॉक्सर विदेश भाग चुका है। इसके साथ ही रवींद्र भी गया था, जो पैसे कम पडऩे की वजह से लौट आया। स्पेशल सेल ने सोनीपत के गन्नौर जाकर इसकी गिरफ्तारी डाली।
इससे पता चला कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के नाहरी गांव के संदीप नाहरी ने मदद की, जो कैलिफॉर्निया में है। पुलिस ने नाहरी गांव में रेड कर यूपी के बरेली से पासपोर्ट बनाने वालों को पकड़ा। इससे खुलासा हुआ कि मुरादाबाद के पते पर फर्जी रवि अंतिल नाम से पासपोर्ट बना कर बॉक्सर को कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई भेजा गया था।
इसके बाद कई देशों का सफर करने के बाद अब वह मेक्सिको में है। स्पेशल सेल को इन आरोपियों से ऐसा क्लू मिला, जिसके जरिए बॉक्सर की मैक्सिको में लोकेशन ट्रेस हो गई और फिर बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार कर दिल्ली पहुंचाया गया। अब दीपक बॉक्सर का मेडिकल करवाकर आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।