आवाज़ ए हिमाचल
डमटाल। थाना डमटाल ने वीरवार देर रात्रि गांव छन्नी के एक घर पर दबिश देते हुए 111 ग्राम चिट्टे सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से पकड़ी गई चिट्टे की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। वहीं सर्च अभियान के तहत आरोपियों के घर से उनके बैंक खाते से संबंधित सभी दस्तावेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
थाना डमटाल की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव छन्नी के एक घर पर दबिश दी। इस दौरान घर से 111 ग्राम चिट्टा और बैंक खातों से संबंधित सभी दस्तावेजों को बरामद किया गया। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि डमटाल पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए गांव छन्नी से नशे सहित 2 आरोपियों अनिल कुमार उर्फ शिवा तथा सुनील दत्त उर्फ शिल्ला निवासी गांव छन्नी तहसील इंदौरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।