पुलवामा शहीद तिलक राज शानू की तीसरी पुण्यतिथि पर हारचक्कियां में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

14 फरवरी।पुलवामा शहीद शाहपुर के वीर सपूत
तिलक राज शानू की तीसरी पुण्यतिथि पर हारचक्कियां पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद व लोक गायक तिलक राज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्तदान शिविर का आयोजन चड़ी जिला परिषद वार्ड से पार्षद एवं जिला कांगड़ा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज कुमार पंकु द्वारा किया गया । भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड सेंटर वीरता कांगड़ा के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।


जिला परिषद सदस्य एवं युकां जिलाध्यक्ष पंकज कुमार पंकु ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद तिलक राज ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, ऐसे आयोजनों से जहां युवाओं को शहीदों के जीवन के बारे में जानने का मौका मिलेगा, वहीं देशभक्ति की भावना भी जागृत होगी। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, वहीं युवाओं ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है, ऐसे में शहीद की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।इस दौरान शहीद के परिवार को सम्मानित भी किया गया।


इस मौके पर प्रधान हारचक्कियां तिलक राज,प्रधान ठेहड़ मनजीत राणा,प्रधान परगोड़ हेमराज,
रेखा देवी प्रधान अप्पर लंज, तमन्ना कुमारी बीडीसी मेंबर ठेहड़-हारचक्कियां, गोपाल उप प्रधान हरनेरा, ओंकार सिंह उपप्रधान हारचक्कियां, बिक्रम सिंह उपप्रधान भरूपलाहड़, करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष विशाल, कांगड़ा यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष इशांत चौधरी सहित वार्ड पंच राकेश कुमार, सुमन लता, बलबीर, सुनीता देवी सहित युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *