आवाज ए हिमाचल
03 जून। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तोएबा (एलईटी) के एक जिला कमांडर सहित पांच आतंकवादी मारे गए और सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया। कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इन आतंकवादियों को ढेर कर एक ‘बड़ी सफलता’ हासिल की है।
मुठभेड़ में एलईटी जिला कमांडर निशाज लोन और एक पाकिस्तानी सहित पांच आतंकवादी मारे गए हैं। इस बीच, किसी भी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पुलवामा में सभी सेल्युलर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। शहीद जवान की पहचान हवलदार काशी राव के रूप में हुई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।