आवाज ए हिमाचल
25 जनवरी। देश में मंगलवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। कोरोना संकट के चलते इस बार गणतंत्र दिवस परेड बीते सालों की अपेक्षा अलग होगी। वहीं गणतंत्र दिवस पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मोहन लाल को मरणोपरांत राष्ट्रपति सम्मान दिया जाएगा। देश की रक्षा के लिए अतुल्य योगदान देने वाले सैनिकों, पुलिसकर्मियों और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।
आग से खेलने वाले 73 जांबाजों को मिलेगा सम्मान
गृह मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस पर अपनी जान की परवाह किए बिना बड़ी ही कुशलता और सूझबूझ से लोगों की जान बचाने वाले देश के 73 अग्निशमन सेवा कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से आठ को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा। जबकि दो अग्निशमन कर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।