आवाज़ ए हिमाचल
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के लैरो-परिगाम इलाके में रविवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ने मोर्चा संभला। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
हालांकि पुलिस व सेना की ओर से अभी तक आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले 18 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी। सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की थी।
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना, बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 से 18 अगस्त तक कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया है।
तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया गया था। इसमें पांच एके राइफल्स, सात पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।