पुरानी रंजिश के चलते मुंदला शाहपुर के युवक की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिए 5 युवक 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत कुठमां के वार्ड नंबर-3 में भोई स्थित बी.एस.एफ. के प्रशिक्षण केंद्र के पास गत दिवस एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ए.एस.पी. बद्री सिंह ने कहा कि रात को गांव बेदी के युवक नितिन ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक विकास चौधरी (28) गांव मुंदला शाहपुर का रहने वाला था।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में 5 युवकों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में (45) राकेश कुमार उर्फ रिंका पुत्र बुद्धी सिंह, (42) सोनी कुमार उर्फ गीका पुत्र बुद्धी सिंह, (42) साहिल कुमार उर्फ सन्नी पुत्र संदेश कुमार, (24) राहुल पुत्र पुत्र राकेश कुमार को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक विकास चौधरी बद्दी की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और 2 दिन पहले ही घर आया था तथा वह अपने दोस्त नितिन के पास सनोरा गांव गया था। शाम को विकास के तीन दोस्त शुभ, सोना और नितिन उसे छोड़ने बंडी गांव गए थे। रास्ते में बंडी गांव के युवकों से कहासुनी हो गई। इसी दौरान युवकों ने नितिन को घायल कर दिया, जबकि विकास चौधरी को मौत के घाट उतार दिया।

हत्या करने के बाद युवकों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव के वाटर टैंक में फेंकने की कोशिश की, लेकिन वाटर टैंक का ढक्कन नहीं खुल पाया। जिस पर शव को वहीं फेंक कर फरार हो गए। मामले की पुष्टि एएसपी हितेश लखनपाल ने की है। उन्होंने बताया कि रात को सनोरा गांव के युवक नितिन ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *