19 अक्तूबर। न्यु पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरिया ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र बहाल करे अन्यथा उपचुनाव में परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश 2009 की अधिसूचना हिमाचल प्रदेश में लागू करने के लिए कई बार हर जिले में सीएम से मिले और अधिसूचना लागू करने के लिए कई बार मांगपत्र भी सौंपा परन्तु जबाव मिलता कि प्रदेश सरकार केन्द्र के लाभ देने के लिए बाध्य नहीं है।
डा गुलेरिया ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर से निवेदन किया कि एनपीएस स्कीम में कार्यरत सरकारी सेवा में कर्मचारी-अधिकारी वर्ग को 2009 की नोटिफिकेशन नहीं अपितु पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग करता है । डॉ गुलेरिया ने कहा कि विडम्बना देखें, सरकार अब सिर्फ कर्मचारी के 58 साल से पहले मरने पर उसके परिवार को पेंशन देगी। यह सब सरकार की नाकारात्मक सोच को ही दर्शाता है।