आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
13 अगस्त । विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा मैंने बजट सत्र में पूछा था कि पुरानी पेंशन स्कीम सरकार लागू करने का विचार रखती है। इस सत्र में भी यह सवाल लगाया गया, लेकिन सरकार की तरफ से जवाब आया है कि अभी सूचना एकत्र की जा रही है। हैरानी होती है कि केवल हां या नहीं में जवाब देने में कितना समय लगेगा। राम।लाल ठाकुर ने कहा पिछले दो विधानसभा सत्रों से पुरानी पेंशन बहाली के बारे में सरकार से पूछा जा रहा है लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी का कोई तर्क पूर्ण जबाब नहीं आ पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि पिछले 3 तीन वर्षों में 27000 नौकरियां प्रदेश के युवाओं को दी है लेकिन जब इन नौकरियों के बारे में आंकड़े मांगे जाते है तो कोई जबाब प्रदेश सरकार के पास नहीं होता। राम लाल ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही विभिन्न स्तरों पर दाएं-बाए की जा रही नियुक्तियों को बंद किया जायेगा जो भी नई नियुक्तियाँ होगी वह सीधे तौर पर सरकारी ही होंगी।
उन्होंने कहा कि कभी आउटसोर्सिंग तो कभी कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से नियुक्तियां सिर्फ बीच मे दलालों के लिए रखा गया एक फार्मूला है। कांग्रेस की ही सरकारें थी तो अभी तक पेंशन जैसे गम्भीर मसलों पर प्रदेश के कर्मचारियों के हित मे रही है और आगे भी पुरानी पेंशन बहाली योजना पर पूरी तरह से गंभीर रहेगी। राम लाल ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लोकहित में चलाई गई योजना थी जो आगे तक चलनी चाहिए। इसके अलावा राम लाल ठाकुर ने कहा कि जो लोग निजी क्षेत्र में काम करते है या किसानों, मजदूरी और दिहाड़ीदारी का काम करते हैं उनको भी एक सीमित उम्र के बाद पेंशन के दायरे में लाना ही होगा, तभी हम समाज के हर तबके को साथ लेकर चल पाएंगे।