जुटना अपने आप में यह दर्शाता है कि कर्मचारियों की भावना पुरानी पेंशन बहाली के साथ जुड़ी है जिसके लिए वह खुलकर सामने आने लगे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की भावनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली का फैसला लेना चाहिए क्योंकि पुरानी पेंशन बहाल होने से कर्मचारियों के साथ साथ सरकार और समाज के हर एक वर्ग का इससे फायदा होगा । जहां कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल होने से खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे, वहीं सरकार के खाते में भी एक बहुत बड़ी धनराशि 4 हजार करोड़ की आएगी जिसका फायदा समाज के हर एक वर्ग को मिल सकता है । उन्होंने कहा कि संगठन की सदस्यता ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं । संगठन का लक्ष्य 100% मेंबरशिप करने का है यह लक्ष्य संगठन जल्द हासिल कर लेगा।
प्रदेश और देश की लोकतांत्रिक सरकार को लोकतंत्र के असली मूल्यों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाली का फैंसला लेना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हमेशा फैंसले बहुमत को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं। यहां तो 100% कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली चाहते हैं । पिछले दिनों कुछ एजेंसी और समाचार पत्रों के द्वारा सर्वे किए गए। जिसमें भी 100% कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के ही पक्ष में दिखे तथा समाज का 99% वर्ग कर्मचारियों के पक्ष में दिखा, जो यह दर्शाता है कि कर्मचारी के साथ साथ समाज का हर एक वर्ग कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए उनके साथ खड़ा है ।उन्होंने प्रदेश के सभी कर्मचारी, अधिकारियों का गेट मीटिंग को सफल बनाने और संगठन की सदस्यता लेने के लिए भी धन्यवाद किया है।