आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी ( नादौन )
25 दिसंबर। उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत पुतडियाल में स्वयं सहायता समूह धनियारा की महिलाओं को गरम जैकेट बनाने के 15 दिन का प्रशिक्षण दिया गया । शिविर के आखरी दिन महिलाओं द्वारा बनाए गए जैकेट, स्वेटर इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें खंड विकास अधिकारी संजीव पुरी विशेष अतिथि थे उन्होंने महिलाओं को प्रमाण पत्र और इनाम भी बांटे इस मौके पर समस्त पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय निवासी , एवम ग्रामीण बैंक के मैनेजर विवेक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उप प्रधान संजीव कुमार महिलाओं को ऐसे परीक्षण के लिए प्रोत्साहित किया और आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत की तरफ से जो भी सहयोग होगा वह दिया जाएगा और नाबार्ड से आए हुए ट्रेनर आरती, ज्योति राठौर, किरण, विजय कुमार को इस प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद किया और आग्रह किया कि भविष्य में और भी प्रशिक्षण शिविर हमारे पंचायत में लगाने के लिए आग्रह किया ताकि यहां की महिलाएं ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षिण लेकर आत्मनिर्भर बन सके।