आवाज़ ए हिमाचल
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूंछ में हुए हमले में शामिल आतंकवादियों की खोज में लगभग एक सप्ताह तक चले लगातार तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के समूह को रसद सहायता एवं आश्रय उपलब्ध कराने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने 20 अप्रैल को तोता गली, भिम्बर गली सेक्टर, मेंढर पुंछ के भाटा धुरियां में हमले को अंजाम देने से पहले कम से कम दो महीने तक आतंकवादियों को आश्रय प्रदान किया था। इस मामले में पहले से ही 50 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनमें से कुछ को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों का दौरा किया और चल रहे अभियान का जायजा लिया। उन्होंने सैनिकों से उनका पीछा करने के लिए अथक प्रयास करने को कहा। एक सप्ताह से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना कमांडर का यह दूसरा दौरा था। हमले के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया और यह अब पुंछ और राजौरी जिलों के 12 क्षेत्रों में फैल गया है।