: विधायक केवल पठानिया के आदेश
आवाज ए हिमाचल
रैत/सुनील धीमान। लोक निर्माण विभाग मण्डल शाहपुर द्वारा चम्बी से धर्मशाला सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त और चकाचक किया जा रहा है। अधिशाषी अभियंता अंकज सूद के निर्देश के बाद विधानसभा शाहपुर में बरसात के मौसम में टूटी व खराब हुई सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का अभियान शुरू किया गया है। स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया के दिशा निर्देशों के चलते लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को ठीक करने का अभियान और तेज कर दिया है तथा इस मंडल कार्यालय के अधीन आने वाली सभी सड़कों को दीपावली से पहले ठीक करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लोक निर्माण विभाग के उप मण्डल गगल के कनिष्ठ अभियंता राजन सूद, कृष्ण चौधरी तथा कार्य निरीक्षक संजीत धीमान की अगुवाई में मोनिटरिंग करके गुणबत्ता को ध्यान में रखकर टायरिंग करवाई जा रही है।
अधिशासी अभियंता अंकज सूद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के शहर धर्मशाला को बड़ी संख्या में यात्री चम्बी से बाया चडी इसी सड़क मार्ग का रुख करते है जिसको ध्यान में रखते हुए विभाग की तरफ से सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।