पीएम श्री एक्सपोज़र विजिट: नादौन की चार छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए बेंगलुरु रवाना

24 जनवरी:  पीएम श्री योजना के अंतर्गत आयोजित एक्सपोज़र विजिट कार्यक्रम के तहत पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की चार मेधावी छात्राओं का चयन किया गया है। यह जानकारी विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने दी।

उन्होंने बताया कि चयनित छात्राओं में अक्षिता एवं कृतिका कक्षा दसवीं की छात्राएं हैं, जबकि रिद्धिमा शर्मा और अस्मिता ठाकुर कक्षा बारहवीं (विज्ञान संकाय) में अध्ययनरत हैं। सभी छात्राएं तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए बेंगलुरु रवाना हो चुकी हैं।

भ्रमण का उद्देश्य : यह एक्सपोज़र विजिट समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को देश के प्रमुख वैज्ञानिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्थानों से परिचित कराना है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्राएं बेंगलुरु में लालबाग बॉटनिकल गार्डन, वंडरला, इसरो (ISRO), विश्वेश्वरैया म्यूज़ियम, बेंगलुरु पैलेस और इस्कॉन मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगी। इससे उन्हें विज्ञान, तकनीक, संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा।

संस्कृत अध्यापक ने बताया कि छात्राओं को विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता अजय कुमार नंदा द्वारा चंडीगढ़ तक विभागीय सदस्यों के पास सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनके ज्ञान व आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या राजकुमारी कौशल ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्राओं को भ्रमण के दौरान अधिक से अधिक सीखने और विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *