पीएम श्री उत्कृष्ट विद्यालय आनी में बच्चों को तीन नए अपराधिक कानूनों की दी जानकारी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

विनय गोस्वामी, आनी। पीएम श्री उत्कृष्ट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विधिक शिविर का आयोजन किया गया। पाठशाला के विधिक साक्षरता क्लब प्रभारी प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने जानकारी दी कि एसएचओ पुलिस स्टेशन आनी पंछी लाल ने शिविर में स्रोत व्यक्ति के रूप में भाग लिया।

उन्होंने जानकारी दी कि भारतीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में तीन नए आपराधिक कानूनों, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 को लागू करने की घोषणा की, जो 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी हो गए हैं । ये विधेयक क्रमशः ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को निरस्त करते हैं।

नए कानून भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन करते हैं। इनका उद्देश्य पीड़ित केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से न्याय के कार्यान्वयन पर विचार करके, राष्ट्रीय सुरक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करके तथा डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य समीक्षा शुरू करके पुराने औपनिवेशिक कानूनों को नया रूप देना और उन्हें बदलना है, ताकि उन्हें इन कानूनों की प्राथमिकता बनाया जा सके।

उन्होंने विद्यार्थियों से कानूनों की समझ विकसित करने तथा इनका पालन करने की अपील की। इस अवसर पर पाठशाला के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश ठाकुर तथा शिक्षक पंकज ठाकुर उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *