पीएम मोदी ने चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र का किया शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, चंडीगढ़/बीबीएन। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बुधवार को पंजाब के मुल्लांपुर मेडिसिटी मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर का शुभारंभ किया। 660 करोड़ की लागत से बना होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर न्‍यू चंडीगढ़ में है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली के मुल्लांपुर में ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र’ के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के अलावा श्रीआनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी स्टेज पर मौजूद रहे।

इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए राष्ट्र के विकास में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की जरुरत पर बल दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल के बिलासपुर एम्स अस्पताल में भी कैंसर ईलाज की सुविधा है। उन्होंने बताया कि जिसे मोहाली नजदीक पड़े वह मोहाली में इलाज करवा सकता हैं तथा जिसे बिलासपुर नजदीक पड़े वह वहां इलाज करवा सकता हैं। इस मौके पर उन्होंने लोगों का आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान में देशवासियों का सहयोग देने के लिए आभार जताया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा की अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चार दीवारें बनाना नहीं होता। किसी भी देश का हेल्थकेयर सिस्टम तभी मज़बूत होता है, जब वो हर तरह से समाधान दे, कदम-कदम पर उसका साथ दे। इसलिए बीते आठ वर्षों में देश में होलिस्टिक हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *