पीएम मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलेगा सेवा पखवाड़ा : डॉ. बिंदल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

13 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर सेवा और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।डॉ. बिंदल ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेशभर में 17 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 17 से 25 सितंबर तक विभिन्न जिलों में ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता अभियान, मेडिकल कैंप और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि आमजन भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश के 8000 से अधिक बूथों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ पौधारोपण, सेवा और स्वच्छता के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।डॉ. बिंदल ने आगे कहा कि 25 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक ‘स्वदेशी अभियान’ चलाया जाएगा। इसमें स्थानीय कारीगरों, बुनकरों, कुम्हारों और शिल्पकारों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा। मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए भाजपा कार्यकर्ता खादी, मिट्टी के बर्तनों, हस्तशिल्प और अन्य स्थानीय उत्पादों की खरीद को प्रोत्साहित करेंगे।प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह सेवा पखवाड़ा विशेष महत्व रखता है क्योंकि 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती भी है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता भगवान विश्वकर्मा को स्मरण करते हुए श्रमिकों और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करने का संकल्प लेंगे।

उन्होंने कहा कि गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सेवा पखवाड़े का समापन होगा। इस दौरान स्वच्छता, सेवा और स्वदेशी का संदेश प्रदेशभर में जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *