पीएम मोदी की रैली से पहले 18 सितंबर को हिमाचल आएंगे जेपी नड्डा, ये रहेगा शेड्यूल  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाने लगा है। पीएम मोदी की मंडी रैली से पहले भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल आएंगे। जेपी नड्डा का हिमाचल प्रदेश का चार दिवसीय दौरा तय हो गया है।

जेपी नड्डा 18 सितंबर को हिमाचल पहुंचेंगे। पहले दिन यानी 18 सितंबर को सोलन, 19 को बिलासपुर, 20 को मंडी और 21 को कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा अपने दौरे के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से चुनाव पर चर्चा करेंगे। इस दौरान प्रत्‍याशियों के चयन को लेकर बैठकें होंगी व रणनीति बनेगी।

हिमाचल भाजपा के अध्‍यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्‍यप ने कहा पीएम की रैली से पहले जेपी नड्डा हिमाचल आएंगे। पीएम मोदी की रैली की तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी मंडी के पड्डल मैदान में रैली करेंगे। अध्‍यक्ष ने कहा हर वर्ग के लोगों को दृष्टिपत्र की उप समितियों में शामिल किया गया है, आम जनता का विजन डाक्यूमेंट तैयार होगा। सुझावों के लिए वैन हर विधानसभा क्षेत्र में जाएगी। 20 सितंबर को पहला ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।

 भाजपा चुनावी घोषणा पत्र के लिए विजन डाक्‍यूमेंट पोर्टल लांच

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और विजन डॉक्यूमेंट समिति के चेयमैन प्रो. सिकंदर कुमार ने किया चुनावी घोषणा पत्र के लिए विजन डाक्‍यूमेंट पोर्टल लांच किया है। प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा विजन डॉक्यूमेंट के लिए 21 समितियां बनाई गई हैं, हर वर्ग के लिए समिति बनाई गई है। पोर्टल के माध्यम से आम जनता विजन डॉक्यूमेंट के लिए सुझाव दे सकती है। वाटसएप के माध्यम से भी सुझाव दिए जा सकते हैं। हरेक मंडल स्तर पर सुझाव के लिए बॉक्स रखे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *