पीएम केयर फण्ड से मिले हिमाचल को 2100 ए टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल ।

 

19 अगस्त । पीएम केयर फंड की ओर से प्रदेश सरकार के पास 2100 ए टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की खेप पहुंची है। इन सिलेंडरों को जरूरत के हिसाब से जिलों को भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। यह सिलेंडर रेडी टू यूज हैं और इनमें प्रति सिलेंडर 20 लीटर ऑक्सीजन है। यह उन अस्पतालों जहां पर अभी तक ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं है। वहां पर कोरोना की तीसरी लहर से लडऩे के लिए इनका बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो सकेगा।

इन सिलेंडरों में रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। रेडी टू यूज यह ऑक्सीजन सिलेंडर कभी भी कहीं पर भी आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने हर जिला और मेडिकल कालेज में इन जीवन रक्षक उपकरणों की सपलाई कर दी है। जिलों के हिसाब से इन ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई की है जो 100 से 150 के बीच में है। बड़े जिलों को 150 और छोटे जिलों को 100 सिलेंडर जारी किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *