पीएम की सुरक्षा चूक में चार्जशीट होंगे नौ अफसर, पूर्व चीफ सेक्रेटरी और आठ पुलिस अफसरों के नाम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

चंडीगढ़ पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पांच जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर नौ अफसरों पर कार्रवाई होगी। इन अफसरों के खिलाफ एक्शन से जुड़ी फाइल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पहुंच गई है। इनमें एक आईएएस और आठ पुलिस अधिकारी हंै। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगवाई में बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में इन अफसरों को सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार ठहराया था। यह रिपोर्ट अगस्त 2022 में सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश की गई थी। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार जंजुआ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले अफसरों को नोटिस दिए गए थे। अब आगे की कार्रवाई के लिए फाइल सीएम को भेज दी गई है।

प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल के बावजूद पंजाब के तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय मौके पर नहीं पहुंचे थे। पंजाब के तत्कालीन एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नरेश अरोड़ा, एडीजीपी (साइबर क्राइम) जी नागेश्वर राव, डीआइजी फरीदकोर्ट सुरजीत सिंह, मोगा के एसएसपी चरणजीत सिंह, आईजी (काउंटर इंटेलिजेंस) राकेश अग्रवाल, फिरोजपुर रेंज के डीआईजी इंद्रबीर सिंह और फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप हंस ड्यूटी पर थे। इन सब पर काम में कोताही बरतने पर गाज गिरना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *