आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
26 मार्च।पंजाब नेशनल बैंक डरोह के एटीएम में ग्लो साइन बोर्ड के आस पास मधुमक्खियों का छता होने की वजह से वहां पर आने जाने वाले उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जब भी इस एटीएम में कोई रुपए निकलवाने या बैंक के काम के लिए जाता है,तो मधुमक्खियां भिनभिना कर इधर उधर भागती हैं,जिसकारण उपभोक्ताओं को डर के मारे दूर तक भागना पड़ता है, तब जा कर जान बचती है। कुछ एक को तो वे काट भी लेती हैं।
इस बारे बैंक अधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि कई बार इसे भगाने की कोशिश की, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाता है। यह समस्या जस की तस बनी हुई है। उपभोक्ताओं ने बैंक प्रशासन से अपील है कि इस समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान किया जाए ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।