पिस्तौल के दम पर नकाबपोशों ने सुनार की दुकान से लूटे गहने व नकदी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल
 
हीरानगर ( जम्मू ), 3 मई।  हीरानगर के गुड़ा मुंडेयां इलाके में दो मोटरसाइकिलों पर आए नकाबपोश चार लुटेरों ने गांव में एक स्वर्णकार की दुकान पर पिस्तौल के दम पर गहने और नकदी लूट ली। जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है और दो की तलाश में दबिश दी जा रही है।

सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब गुड़ा मुंडेयां गांव में आए लुटेरों ने विश्वकर्मा गोल्ड स्मिथ दुकान के स्वर्णकार को पिस्तौल दिखाकर लूट लिया। दुकान के भीतर घुसते और फरार होते लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। दुकान के मालिक निर्दोष अबरोल ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी और सीसीटीवी फुटेज भेज दी।

इसके बाद पुलिस ने हाईवे पर नाके लगाकर कार्रवाई शुरू कर दी। चड़वाल में पुलिस ने दो लुटेरों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए दो लुटेरों से एक पिस्तौल और तेजधार हथियार (टोका) बरामद किया गया है। पुलिस ने दुकान के मालिक को मौके पर बुलाकर आरोपियों से पूछताछ की गई।

एसडीपीओ बॉर्डर पंकज सूदन ने कहा पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। कितने की लूट हुई है इसकी अभी सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती, जल्द ही फरार हुए लुटेरों को भी पकड़ लिया जाएगा।

कठुआ के एसएसपी रमेश चंद्र कोतवाल के अनुसार पकड़े गए आरोपी पंजाब से आए कुख्यात अपराधी हैं और लूट के इरादे से आए थे। इनकी पहचान और पते की पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *