बीच रोड पर गिरी आग का गोला बनी तारें, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू
आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। परवाणू के सेक्टर-3 स्थित पेराडाइज होटल व आत्म लेबल के समीप बिजली के पोल पर लगे पिन आइसोलेटर में ब्लास्ट हो जाने से भयानक आग लग गई। आग लगने से जलती हुई तारें बीच रोड पर गिर गई। जलती हुई बिजली की तारों के सड़क पर गिर जाने से यातायात काफी समय के लिए बाधित रहा।
गनीमत रही की इसमें किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड का ऑफिस नज़दीक होने से फायर कर्मी तुरंत मौके पर पहुँच गए और फायर जवानों ने थोड़ी मशकत करने के बाद आग पर काबू पा लिया। बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद बिजली कर्मियों द्वारा बिजली सेवा को ठीक कर दिया गया।
फ़ायर ब्रिगेड अधिकारी रविंदर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की गत रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे के करीब परवाणू सेक्टर-3 पैराडाइज होटल व ओल्ड नेशनल हाइवे के एक पोल पर बिजली की तारों में अचानक आग लग गई जिसमें जलती हुई तारें बीच रोड पर गिर गई। इस घटना बारे बिजली विभाग के कर्मियों को सूचना दी। मेन लाइन को बंद करने के बाद फ़ायर जवानों द्वारा थोड़ी मशकत करने के बाद आग को बुझा दिया।
क्या कहते हैं परवाणू बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता?
परवाणू बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने बताया कि पोल पर लगे पिन आइसोलेटर में ब्लास्ट हो जाने से यह आग लगी और पोल सड़क पर गिर गया। शुक्रवार लगभग रात्रि 8:30 बजे के करीब यह हादसा हुआ। बिजली कर्मियों द्वारा लगभग रात्रि 11:30 बजे तक बिजली सेवा को फिर से बहाल कर दिया। इस हादसे में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।