आवाज ए हिमाचल
15 जून। मंडी जिला की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में पिछले सात सालों से फरार एक आरोपी को जम्मू-कश्मीर से पकड़ा है। मंडी पुलिस की एक टीम ने जम्मू कश्मीर में एक निजी अस्पताल में दबिश कर उक्त आरोपी को पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि 2011 के धोखाधड़ी के मामले में जिला न्यायालय में अंडर ट्रायल उक्त आरोपी 2014 में चकमा देकर फरार हो गया था।जिला न्यायालय ने अगस्त 2014 में आरोपी को भगोड़ा घोषित किया था। तब से मंडी पुलिस लगातार उक्त आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी को मंगलवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया अदालत ने आरोपी को 21 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है।