आवाज ए हिमाचल
30 जून। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण पिछले दो महीने में देश में पेट्रोल नौ प्रतिशत और डीजल 10 प्रतिशत से अधिक महंगा हुआ है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार दिल्ली में जून में पेट्रोल का मूल्य 4.58 रुपए और डीजल की कीमत 4.03 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में भी पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था। इस प्रकार दो महीने में पेट्रोल 8.41 रुपए और डीजल 8.45 रुपए महंगा हो चुका है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे का मौजूदा क्रम चार मई से शुरू हुआ था।