आवाज़ ए हिमाचल
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब के तेजस्वी वर्मा ने देहरादून में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड व एक रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह शूटिंग चैंपियनशिप में 27 जुलाई से दो अगस्त तक चली, जिसमें 25 मीटर .22 स्पोट्र्स पिस्टल व 25 मीटर .22 स्टैंडर्ड पिस्टल में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। तेजस्वी सिंह वर्मा ने 25 मीटर .32 सेंटर फायर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है। तेजस्वी के दादा सुरजीत सिंह वर्मा व पिता सचिन वर्मा ने बताया कि तेजस्वी को बचपन से ही शूटिंग में रूझान रहा है। दूसरी कक्षा से ही जसपाल राणा की शूटिंग अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण के लिए जिद करने लगा। वर्तमान में वह उत्तराखंड के डीपीजीजी देहरादून स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है। तेजस्वी इससे पहले उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में खेल चुका है। सब-जूनियर शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। शूटिंग में शानदार प्रदर्शन के चलते उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत भी तेजस्वी को सम्मानित कर चुके हैं।
पांवटा निवासी शूटर तेजस्वी के पिता सचिन वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय शूटर जसपाल राणा शूटिंग देहरादून में शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पहले तेजस्वी ने उत्तराखंड स्टेट इंटर स्कूल व कालेज शूटिंग चैंपियनशिप में भी 10 मीटर एयर पिस्टल व सब-जूनियर में एक सिल्वर मेडल जीता है। उत्तराखंड राज्य स्तरीय शूटिंग में भी 10 मीटर एयर पिस्टल सब-जूनियर वर्ग में भी व्यक्तिगत स्पर्धा और टीम इवेंट में गोल्ड पर भी कब्जा जमा चुका है।