आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर । प्रोजेक्ट भवारना सर्कल ठाकुरद्वारा के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ियों में पोषण माह के तहत सीबीई का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को सही पोषण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में चौकी आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सीमा कुमारी ने बताया कि हमारी आंगनबाड़ी में भी सीबीई के तहत गोद भराई का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण महिला आशा कुमारी की गोद भराई की गई।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में गर्भवती माता के परिवार के सदस्य व अन्य गांव की महिलाओं को आमंत्रित किया गया। आंगनबाड़ी में गर्भवती महिला के आने वाले शिशु के लिए अच्छे स्वास्थ्य व खुशहाली की कामना की गई। इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि घर के आस पास साफ सफाई रखें। गर्भवती महिलाएं चिंता मुक्त रहें। वातावरण खुशहाल हो। समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच करवाएं। माता को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाएं।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा कुमारी, आशा वर्कर संजय कुमारी, सहायिका रेणु बाला, ग्रामीण महिलाएं कमलेश कुमारी, सलोचना देवी, सरोज कुमारी आदि मौजूद रहीं।