आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के अधीन राजकीय माध्यमिक स्कूल साई भ्रांता में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एड्स के लक्षण, नियंत्रण तथा रोकथाम के संदर्भ में विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिता में लोटस सदन के विक्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान रोज़ सदन के कृष ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में स्कूल की विज्ञान अध्यापिका ब्रजेश्वरी कश्यप ने बताया कि एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। एड्स का पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं हो सका है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में एड्स की पहचान संभावित लक्षणों के दिखने के पश्चात ही हो पाती है। इसके बाद उन्होंने एड्स बीमारी के लक्षणों, नियंत्रण, बचाव, रोकथाम तथा सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों तथा लोगों ने इस जानकारी को ध्यान से सुना। अंत में मुख्याध्यापक अरुण जम्वाल ने भी इस बीमारी के वारे में बताया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव है।
कार्यक्रम में अरुण जम्वाल, ब्रजेश्वरी कश्यप, सुभाष चंद, नसीब सिंह, नीलम कुमारी, रीता, कल्पना कटोच, संगीता, राम प्यारी, कलां देवी, प्रदुम्न आदि मौजूद रहे।