आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपायुक्त महोदय के आदेशों अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम ग्राम पंचायत सांबा के गांव कौना में स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रांगण में हुआ। यह कार्यक्रम सोमवार शाम 2:00 बजे शुरू हुआ। ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों, उपप्रधान संजय गुलेरिया सचिव करम द्दीन, टेक्निकल कपिला राणा एवं लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान स्क्रीन में मोदी द्वारा चलाई गई हिमाचल प्रदेश के लिए योजनाओं पर कितने लाभार्थियों ने लाभ लिया है उसकी जानकारी स्क्रीन पर दी गई। मोदी की केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं पर वहां उपस्थित विजय गुलेरिया ने भी विकसित भारत की मोदी यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र की योजनाएं एक गारंटी है जैसे किसानों को मिलने वाली 6000 रुपए किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, मातृ वंदन योजना, बेटी है अनमोल आदि योजनाओं का भरपूर लाभ हिमाचल के लोगों ने उठाया है। वहां पर उपस्थित लाभार्थियों की छोटे-छोटे वीडियो क्लिप भी बनाए गए तथा कुछ सेल्फी भी ली गईं। इससे पहले लाभार्थियों का स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानपूर्वक कुर्सियों में बिठाया गया।
इस मौके पर पूर्व कौना वार्ड मेंबर कांता देवी ने कहा कि केंद्रीय सरकार ने मकान के लिए उन्हें 1,50,000 रुपए दिए थे। ग्रामीण महिला स्वर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार ने उन्हें उज्जवला गैस कनेक्शन दिया है।
सांबा गांव की रजनी देवी ने कहा कि उन्हें उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया है। ग्रामीण महिला बिक्कू देवी ने कहा कि मोदी सरकार ने उन्हें मकान बनाने के लिए रुपए दिए हैं। इससे पहले लाभार्थियों का स्वागत किया गया और उन्हें सम्मान पूर्वक कुर्सियों पर बिठाया गया। इसमें लगभग 150 लोगों ने भाग लिया साथ ही हेल्थ कैंप और आंगनबाड़ी कैंप भी आयोजित किया गया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान संसार चंद गुलेरिया, राज कुमार, विनोद लगवाल, रजनी, अनिता, निर्मला मनोज शर्मा, प्रमोद गुलेरिया, प्रताप धीमान, विक्रम पटियाल, सरबन गुलेरिया, अमर सिंह राणा, आदि उपस्थित रहे।