पालमपुर: सांबा पंचायत ने शहीद सैनिकों व सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना के अधीन आते ग्राम पंचायत सांबा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत शहीद वीर जवानों के परिवारों, अन्य यथा योग्य पदाधिकारियों व सेवानिवृत सैनिकों को पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर चक्र से सम्मानित स्वर्गीय कैप्टन ब्रह्मा नंद की धर्मपत्नी कृष्णा देवी ने की। इस कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” से किया गया। सर्वप्रथम वीर चक्र विजेता स्वर्गीय कैप्टन ब्रह्मानंद की धर्मपत्नी कृष्णा देवी को स्मृति चिंह व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इनके साथ साथ शहीद हवलदार विनोद की माता रोशनी देवी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही शहीद सिपाही महेंद्र सिंह के परिजन को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शहीद परिवारों एवं सेवानिवृत सैनिकों को सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर 60 परिवार थे। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी व कलश की पुजा की।

इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी भूतपूर्व सैनिकों ने अपने अपने भाषण में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सेना में रहते हुए अपने अपने अनुभव सांझा किए । पूर्व प्रधान संसार चंद ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सांबा पंचायत के प्रतिनिधियों का दिल से शुक्रिया अदा किया।
उन्होंनें शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अब पुरानी बाते नहीं रही, वक्त बदल रहा है। पहले पुरुष प्रधान समाज हुआ करता था, लेकिन अब नारी और पुरुष को समान अधिकार मिले हैं ,अब नारी भी सेना में अपनी भूमिका निभा रही है। यह देश के लिए गर्व की बात है।
भूतपूर्व उपप्रधान निक्का राम ने वीर चक्र विजेता ब्रह्मानंद के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने दुश्मनों के दांत खट्टे किए।
सांबा पंचायत की प्रधान जिंदो देवी ने वहां पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व शहीदों के परिजनों का आने पर धन्यवाद किया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और ऋदेशभक्ति गीत गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ
इस कार्यक्रम में उप प्रधान संजय गुलेरिया, सभी वार्ड सदस्य, भूतपूर्व सैनिकों के साथ-साथ गांववासी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *