आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के अधीन चौधरी सरवन कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अटियाला दाई में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” कार्यक्रम के अवसर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय गांव में एक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य सरदीप चंद कटोच ने की। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के नोडल ऑफिसर सरदूल परमार ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सोनाली प्रथम रही जबकि वंशिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया और स्वस्ति तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला में श्वेता प्रथम, शगुन द्वितीय तथा अपूर्व ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में शुभम और प्राची प्रथम रहे।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से महेंद्र कुमार और राजेश ने बच्चों को बहुमूल्य जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय स्कूल के वेद प्रकाश, विजय शर्मा, विकास शर्मा, विवेक सूद, रोजी शर्मा, पूनम कुमारी, नीरज, सुभाष, विनोद कुमार, राजीव परमार, राजेश कुमार, गौरव, पूजा, बिनता, विनोद, आयुषी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को मध्यान भोजन करवाया गया l अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।