आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर स्वर्ण आभूषण तथा अन्य बहुमूल्य सामान पर हाथ साफ कर डाला। घटना पालमपुर के चौकी रोड स्थित कालोनी में घटी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था तथा चोरी की घटना में संलिप्त 3 आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। जानकारी अनुसार चोरों ने सेवानिवृत्त कैप्टन सुभाष चंद सूद के घर में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। गृह स्वामी परिवार सहित घटना के समय देहरा में अपने संबंधियों के यहां गए हुए थे तथा घर पर कोई नहीं था। इसी का लाभ उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि 3 युवा चोरी के घटना को अंजाम देने के लिए घर पर पहुंचे तथा पहले उन्होंने बाहर से सारे घर की रैकी की तथा अंदर के 3 कमरों में लगे तालों को भी तोड़ डाला। इसके पश्चात उन्होंने सारे सामान को खंगाला। प्रभावित परिवार के अनुसार चोर लगभग 12 तोले सोना, 2 लैपटॉप, 60000 नकद तथा अन्य सामान अपने साथ ले गए हैं। घटना का पता उस समय लगा जब घुग्घर नाला मंदिर के समीप एक व्यक्ति प्रात: कालीन भ्रमण पर निकला था तो उसने एक बैग तथा उसके आसपास दस्तावेज पड़े हुए देखे, जिस पर उसने पासपोर्ट से मोबाइल नंबर का पता किया तथा संबंधित नंबर पर फोन कर सामान उस स्थान पर पड़ा होने की जानकारी दी।
इस पर प्रभावित परिवार ने अपने संबंधी को इसकी सूचना दी। संबंधी रविंद्र सूद ने प्रभावित परिवार के घर जाकर पाया कि दरवाजा टूटा हुआ है तथा अंदर सामान बिखरा पड़ा है जिस पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सारी स्थिति की समीक्षा की है, वहीं साथी को एकत्रित किया है तथा चोरी हुए सामान की सूची बनाई है। थाना प्रभाारी संदीप शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।