आवाज ए हिमाचल
29 जून। मारंडा बाजार में महिला से शातिर 80 हजार रुपए छीन लिए गए। शातिर ने बड़े ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पैसे छीनकर भागने वाले की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह महिला मारंडा बाजार में स्थित बैंक से पैसे निकलवाने आई थी। महिला के अनुसार यह व्यक्ति उस समय भी बैंक में ही मौजूद था। महिला ने 80 हजार रुपए निकलवाए और घर की तरफ गई तो यह शातिर उसके पीछे चलता रहा। महिला जब गली में पहुंची तो पीछा कर रहे व्यक्ति ने कहा कि उनको बैंक से पैसे ज्यादा आ गए हैं, जिससे बैंक वाले भी परेशान हैं। महिला ने पैसे निकाले और कुछ पैसे उस व्यक्ति को भी गिनने को दिए।
इस दौरान जब दोनों बैंक के करीब पहुंचे तो वह व्यक्ति महिला के हाथ से भी पैसे छीन कर भाग गया। महिला ने चिल्लाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक वह व्यक्ति गायब हो चुका था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम बैंक में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को तलाश शुरू की गई। जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में आरोपी के बारे कुछ पता चला है, जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। डीएसपी बीडी भाटिया ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर जांच कर रही है।