आवाज ए हिमाचल
09 फरवरी।पालमपुर पुलिस ने चिट्टे का व्यापार कर रहे पंजाब के एक युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों से 7.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एक स्थानीय और दो बैजनाथ के युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पालमपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब के युवक-युवती होटल में ठहरे हुए हैं।पुलिस ने होटल में पहुंच कर युवक-युवती से पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस ने उनसे मौके पर 7.63 ग्राम चिट्टा पकड़ा। इस पर पुलिस ने पुष्पिंद्र (28) और अमनदीप कौर (27) निवासी मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ आर्यन, विनीत कुमार और अनमोल को भी गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी पालमपुर भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। नशा माफिया को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।