आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। 20 अगस्त को पालमपुर में सामने आए चिट्टे से ओवरडोज के मामले में युवक की मौत को लेकर पुलिस ने अब युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में एक महिला सहित दो लोगों को धरा गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह मामला सामने आने के बाद अनेक बिंदुओं पर जांच शुरू की। मसले पर की गई छानबीन व सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक आकाश के साथ दिख रहे एक युवक पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि 20 अगस्त को आकाश नाम का एक 25 वर्षीय प्रवासी युवक रामचौक क्षेत्र में मृत पाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो पाया गया कि उस शाम एक अन्य युवक उसके साथ था। जांच में यह सामने आया कि उस युवक ने ही आकाश को चिट्टे का इंजेक्शन दिया था, जिसकी अधिक मात्रा के कारण आकाश की मौत हो गई। डीएसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस ने अपनी मुहिम जारी रखी है।