आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी एवं इनोवेशन गोकुल बुटल रविवार को पालमपुर पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। गोकुल बुटेल ने खुलासा किया है कि छह माह के भीतर गगल आईटी पार्क का शिलान्यास किया जाएगा तथा डेढ़ साल के अंदर इस आईटी पार्क को तैयार किया जाएगा। जो युवा वर्ग दिल्ली, गुडग़ांव, बंगलुरु, मुंबई व अन्य शहरों में आईटी क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें घर-द्वार पर रोजगार मिलेगा।
गोकुल बुटेल ने कहा कि आईटी व इन्नोवेशन के तहत प्रदेश में बदलाव की अनेक संभावनाएं हैं। गोकुल ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। बाहर की कई कंपनियां हिमाचल में इन्वेस्ट करने को तैयार हैं, जिसके तहत जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं सरकार की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी लाई जाएगी, ताकि प्रदेश के वातावरण व प्रकृति को शुद्ध रखा जा सके।