आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के अधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मूण्ढी में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरांत प्रधानाचार्य डॉ. बलवंत राणा ने मुख्यातिथि एवं आए हुए गण्यमान्यों, एसएमसी प्रधान, पंचायत प्रधानों एवं ग्रामीणों का स्वागत किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट का विवरण सुनाया, साथ ही स्कूल में आ रही समस्याओं से मुख्यातिथि को अवगत करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन स्कूल की अध्यापिका जोगिंद्रा गुलेरिया ने किया, उन्होंने अपनी मीठी आवाज से समां बांध दिया।
इस दौरान आए हुए गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में अव्वल आने पर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने कहा कि हमें इन दो बातों पर ज्यादा ध्यान देना होगा, एक तो बच्चों को नसों से दूर रखना है और दूसरा सरकारी स्कूलों में उनकी जनसंख्या में आ रही कमी में बढ़ोतरी करना है। क्योंकि सरकारी स्कूलों में बच्चों कीँ संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है।
इस बारे उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी बात की। इस दौरान स्कूल स्टाफ में प्रधानाचार्य डॉ. बलवंत राणा, सतीश जम्वाल, जोगिंदर गुलरिया, शिप्रा, सपना, यश गुलरिया, किरण, शैलेंद्र सूद, संजीव भूरिया, रंजू और अंजुला आदि उपस्थित रहे।