आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। शिक्षा खंड खुंडिया के अंतर्गत देश के प्रजातन्त्र को मजबूत बनाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग तथा विभागीय आदेशानुसार मतदाता जागरूकता क्लब द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पीहडी में चुनावी पाठशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार तथा क्लब के नोडल ऑफिसर नमदीप राणा ने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा। इसलिए प्रत्येक युवा को चाहिए जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वह अपना या परिवार का वोट बनवाएं और अन्य को भी जागरूक करें। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को बताया कि बिना भय, लालच व भेदभाव के अपने मत का सही प्रयोग करें ताकि लोकतंत्र की स्थिति मजबूत हो सके।